कोयले की चोरी पर रोक लगाने की मांग
रजरप्पा खदान व भुचूंगडीह से कोयले की चोरीरजरप्पा. रजरप्पा प्रोजेक्ट खदान, वाशरी, लोडिंग यार्ड एवं भुचूंगडीह के कई जगहों से कोयले की चोरी हो रही है. प्रतिदिन यहां सैकड़ों लोग साइकिल से कोयला चोरी करने पहुंचते हैं और सैकड़ों टन कोयले की चोरी करते हैं. उधर, रजरप्पा खदान क्षेत्र से कोयला चोरी करने के बाद […]
रजरप्पा खदान व भुचूंगडीह से कोयले की चोरीरजरप्पा. रजरप्पा प्रोजेक्ट खदान, वाशरी, लोडिंग यार्ड एवं भुचूंगडीह के कई जगहों से कोयले की चोरी हो रही है. प्रतिदिन यहां सैकड़ों लोग साइकिल से कोयला चोरी करने पहुंचते हैं और सैकड़ों टन कोयले की चोरी करते हैं. उधर, रजरप्पा खदान क्षेत्र से कोयला चोरी करने के बाद भुचूंगडीह गांव के ईद – गिर्द जमा किया जाता है. इसके बाद यहां कोयला को पोड़ा कर बाहर भेजा जाता है. पिछले वर्ष वरीय अधिकारियों ने भुचूंगडीह में छापामारी कर कोयला वजन करने का इलेक्ट्रॉनिक कांटा भी बरामद किया गया था. बावजूद यहां से कोयले की चोरी जारी है. दामोदर नद के किनारे – किनारे भी कई जगह अवैध खनन किया जा रहा है. इस संबंध में स्थानीय लोगों ने प्रशासन से कोयले की चोरी पर रोक लगाने की मांग की है.