भाजयुमो जिलाध्यक्ष ने जीएम को सौंपा आवेदन

भुरकुंडा. भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष डब्ल्यू पांडेय ने सीसीएल बरका-सयाल महाप्रबंधक को आवेदन देकर विभिन्न समस्याओं को दूर करने की मांग की है. मांगों में सौंदा डी-भुरकुंडा-गिद्दी मोड़ तक मेन रोड की मरम्मत कराने, बिरसा चौक भुरकुंडा से फोरलेन तक सड़क बनवाने, सौंदा डी कोलियरी के पीओ समेत वर्षों से जमे कर्मियों का ट्रांसफर, सौंदा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2015 10:04 PM

भुरकुंडा. भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष डब्ल्यू पांडेय ने सीसीएल बरका-सयाल महाप्रबंधक को आवेदन देकर विभिन्न समस्याओं को दूर करने की मांग की है. मांगों में सौंदा डी-भुरकुंडा-गिद्दी मोड़ तक मेन रोड की मरम्मत कराने, बिरसा चौक भुरकुंडा से फोरलेन तक सड़क बनवाने, सौंदा डी कोलियरी के पीओ समेत वर्षों से जमे कर्मियों का ट्रांसफर, सौंदा डी व नीचे धौड़ा में बिजली-पानी की व्यवस्था दुरुस्त कराने, संवेदनशील पदों पर जमे कर्मियों का तबादला, कामगारों को वर्ष में दो बार पोशाक, माइनिंग शू, पानी का बोतल देने, कोयला खान भविष्य निधि खाते का पूर्व विवरण ऑनलाइन उपलब्ध कराने, कैंटीन सुविधा देने, ठेका कर्मियों को निर्धारित मजदूरी का भुगतान करने एवं सभी समितियों में भारतीय जनता पार्टी के सदस्य को शामिल करने की मांग की गयी है.

Next Article

Exit mobile version