बहाली में पूरी पारदर्शिता बरती गयी है
रामगढ़. रामगढ़ के सहायक डाक अधीक्षक ने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि दुलमी प्रखंड में डाक विभाग में हुई नियुक्तियों में पूरी पारदर्शिता बरती गयी है. उन्होंने कहा है कि डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवकों की बहाली में संबंधित नियमावली को माननीय उच्चतम न्यायालय के एक आदेश तहत संविधान में निहित मौलिक […]
रामगढ़. रामगढ़ के सहायक डाक अधीक्षक ने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि दुलमी प्रखंड में डाक विभाग में हुई नियुक्तियों में पूरी पारदर्शिता बरती गयी है. उन्होंने कहा है कि डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवकों की बहाली में संबंधित नियमावली को माननीय उच्चतम न्यायालय के एक आदेश तहत संविधान में निहित मौलिक अधिकारों का संरक्षण करते हुए भारत के किसी भी नागरिक को भारत के किसी भी हिस्से में जीविकोपार्जन के लिए नियोजन के अधिकार को और प्रभावी बनाया गया है. सहायक डाक अधीक्षक ने कहा है कि पहले इस पद के लिए स्थानीय लोगों को प्राथमिकता दी जाती थी. लेकिन सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद इस पद पर भारत के किसी भी नागरिक कि नियुक्ति की जा सकती है. बशर्ते कि नियोजन के पूर्व चयनित व्यक्ति उस डाक घर के कार्य क्षेत्र में अपने निवास का साक्ष्य या घोषणा पत्र दें. कहा कि सोसा डाक घर में जिनका चयन हुआ है व नियमानुसार है. सभी अधिकारियों को भी इसकी सूचना भेजी गयी है.