औरोरा एकेडमी का उदघाटन

रामगढ़. नेहरू रोड स्थित शंकर-शंभु शिवालय के निकट औरोरा एकेडमी का उदघाटन किया गया. उदघाटन पूजा-पाठ कर किया गया. मौके पर औरोरा एकेडमी के संचालक प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि उनके संस्थान में रेलवे, बैंकिंग, एसएससी, कैट, जैन, सीमैट की तैयारी करवायी जायेगी. उनका संस्थान जिला का पहला संस्थान होगा जहां ऑनलाइन टेस्ट की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2015 7:04 PM

रामगढ़. नेहरू रोड स्थित शंकर-शंभु शिवालय के निकट औरोरा एकेडमी का उदघाटन किया गया. उदघाटन पूजा-पाठ कर किया गया. मौके पर औरोरा एकेडमी के संचालक प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि उनके संस्थान में रेलवे, बैंकिंग, एसएससी, कैट, जैन, सीमैट की तैयारी करवायी जायेगी. उनका संस्थान जिला का पहला संस्थान होगा जहां ऑनलाइन टेस्ट की सुविधा दी जायेगी. मौके पर चंद्रमौली सिंह, सुरेश सिंह, गोविंद सिंह, अवधेश सिंह, बसंत सिंह, जयकरण सिंह, गोलू कुमार, पिंकू कुमार, ललन कुमार, दिलीप कुमार, विद्या सागर समेत अनेक लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version