10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिद्दी ग पंचायत में खुली चार पीडीएस दुकान

25 गिद्दी 3-उदघाटन करती मुखिया.गिद्दी(हजारीबाग). गिद्दी ग पंचायत में गुरुवार को पीडीएस दुकान महिला विकास समिति, सरस्वती, लक्ष्मी व प्रगति महिला मंडल का उदघाटन मुखिया पार्वती देवी ने किया. मौके पर मुखिया ने कहा कि पंचायत में पीडीएस की चार और दुकानें खुली हैं. इससे लाभुकों को अनाज व केरोसिन लेने में सुविधा होगी. महिला […]

25 गिद्दी 3-उदघाटन करती मुखिया.गिद्दी(हजारीबाग). गिद्दी ग पंचायत में गुरुवार को पीडीएस दुकान महिला विकास समिति, सरस्वती, लक्ष्मी व प्रगति महिला मंडल का उदघाटन मुखिया पार्वती देवी ने किया. मौके पर मुखिया ने कहा कि पंचायत में पीडीएस की चार और दुकानें खुली हैं. इससे लाभुकों को अनाज व केरोसिन लेने में सुविधा होगी. महिला विकास समिति की अध्यक्ष शकुंतला देवी, सचिव सीमा देवी, कोषाध्यक्ष नैना देवी, सरस्वती महिला मंडल की अध्यक्ष सरिता देवी, सचिव रेखा देवी, कोषाध्यक्ष संध्या देवी, प्रगति महिला मंडल की अध्यक्ष संगीता देवी, सचिव यशोदा देवी, कोषाध्यक्ष सोमरी देवी, लक्ष्मी महिला मंडल की अध्यक्ष सोहदरी देवी, सचिव सीमा देवी, कोषाध्यक्ष पैरो देवी है. महिला मंडल में कई महिलाओं को सदस्य बनाया गया है. महिला मंडल की पदाधिकारियों ने कहा कि हमलोग ईमानदारी पूर्वक दुकान का संचालन करेंगे. मौके पर मजदूर नेता सैनाथ गंझू, वीणा सिन्हा, अशोक लाल, हीरा लाल गंझू, मुनिता, बेबी, धनेश्वरी, आशा, मनीषा, पिंकी, निर्मला, एतवरिया, चरकी, सुशीला, रूपमनी, सावित्री, निर्मला, लाली, फुलमनी, मालती, देवंती, सरिता, सरस्वती, गुजेश्वरी, गंगीया देवी, सोमरी, किशुन गंझू, देवानंद, किशुन, दिनेश, संजय, नरेश, राजनाथ आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें