हरकिशन सिंह के जीवन पर प्रकाश डाला
नयानगर(बरकाकाना). सामुदायिक भवन नयानगर में गुरुवार को हरकिशन सिंह सुरजीत का जन्मशती समारोह मनाया गया. समारोह में मुख्य वक्ता आर ठाकुर उपस्थित थे. संचालन पंकज कृष्ण जमुआर ने किया. इसका आयोजन सीपीआइ(एम) रामगढ़ जिला कमेटी द्वारा किया गया. वक्ताओं ने हरकिशन सिंह सुरजीत के आंदोलनकारी जीवन पर प्रकाश डाला. मौके पर आरपी सिंह चंदेल, वासुदेव […]
नयानगर(बरकाकाना). सामुदायिक भवन नयानगर में गुरुवार को हरकिशन सिंह सुरजीत का जन्मशती समारोह मनाया गया. समारोह में मुख्य वक्ता आर ठाकुर उपस्थित थे. संचालन पंकज कृष्ण जमुआर ने किया. इसका आयोजन सीपीआइ(एम) रामगढ़ जिला कमेटी द्वारा किया गया. वक्ताओं ने हरकिशन सिंह सुरजीत के आंदोलनकारी जीवन पर प्रकाश डाला. मौके पर आरपी सिंह चंदेल, वासुदेव साव, बलभद्र दास, कुंडल साव, अरुण सिंह, लक्ष्मी सिंह, पुष्पा सिंह, नवीन विश्वास, एपी दुबे आदि उपस्थित थे.