माइनिंग सरदार व गैस टेस्टिंग में दर्जनों छात्र सफल
25बीएचयू-3-श्यामसुंदर प्रसाद के साथ सफल छात्र.भुरकुंडा. रांची जोन में आयोजित माइनिंग सरदार व गैस टेस्टिंग की परीक्षा में दर्जनों छात्रों को सफलता मिली हैं. जवाहर नगर भुरकुंडा निवासी माइनिंग सरदार श्याम सुंदर प्रसाद के निर्देशन में तैयारी करने वाले छात्रों में से माइनिंग सरदार की परीक्षा में नरेंद्र कुमार शर्मा, बादल, मनोज कुमार पासवान, कैलाश […]
25बीएचयू-3-श्यामसुंदर प्रसाद के साथ सफल छात्र.भुरकुंडा. रांची जोन में आयोजित माइनिंग सरदार व गैस टेस्टिंग की परीक्षा में दर्जनों छात्रों को सफलता मिली हैं. जवाहर नगर भुरकुंडा निवासी माइनिंग सरदार श्याम सुंदर प्रसाद के निर्देशन में तैयारी करने वाले छात्रों में से माइनिंग सरदार की परीक्षा में नरेंद्र कुमार शर्मा, बादल, मनोज कुमार पासवान, कैलाश कुमार महतो, सलीम शहजादा, दिलीप कुमार को सफलता मिली है. गैस टेस्टिंग की परीक्षा में जोधन साव, गुलाम फैयाज, दीनानाथ कुमार सफल हुए हैं. छात्रों की सफलता पर श्याम सुंदर प्रसाद ने हर्ष जताते हुए कहा कि माइनिंग के फ्रंट लाइन सुपरवाइजरी स्टाफ माइनिंग सरदार को माइनिंग टेक्नोलॉजी और माइनिंग लॉ की अच्छी जानकारी होनी चाहिए. इसके लिए छात्रों को तैयार किया जा रहा है. बताया कि अब तक उनके निर्देशन में सौ से अधिक छात्र परीक्षाओं में सफल होकर नौकरी प्राप्त कर चुके हैं.
