बच्चों नेे बनायी मनमोहक पेंटिंग
25बीएचयू-9-पेंटिंग बनाने बच्चे.भुरकुंडा. श्री अग्रसेन स्कूल भुरकुंडा में नर्सरी से कक्षा दो तक के विद्यार्थियों के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. सीसीए के तहत आयोजित इस पेंटिंग प्रतियोगिता में नन्ही अंगुलियों ने रंग से आड़ी तिरछी रेखा उकेरते हुए कलाकृतियां बनायी. पेंटिंग के माध्यम से अपनी रचनात्मकता को प्रदर्शित किया. प्राचार्य डॉ संजय […]
25बीएचयू-9-पेंटिंग बनाने बच्चे.भुरकुंडा. श्री अग्रसेन स्कूल भुरकुंडा में नर्सरी से कक्षा दो तक के विद्यार्थियों के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. सीसीए के तहत आयोजित इस पेंटिंग प्रतियोगिता में नन्ही अंगुलियों ने रंग से आड़ी तिरछी रेखा उकेरते हुए कलाकृतियां बनायी. पेंटिंग के माध्यम से अपनी रचनात्मकता को प्रदर्शित किया. प्राचार्य डॉ संजय कुमार सिन्हा ने कहा कि इस उम्र में बच्चे प्रकृति को खुद की तरह की समझते हैं. हम इन्हें इस तरह का अवसर प्रदान कर बच्चों की रचनात्मक क्षमता का विकास कर सकते हैं. आयोजन को सफल बनाने के लिए स्कूल के निदेशक प्रवीण राजगढि़या ने रेशु राजगढि़या, रजनी कौर, रिंकू सिन्हा, गीता कुमारी, विनीता सिन्हा, सुनीता दास, ज्योति सिंह, स्वीटी, साधना सिन्हा, आरती कुमारी को बधाई दी है.