बच्ची का ऑपरेशन करायेगा रोटरी क्लब
25बीएचयू-10-बच्ची व उसके परिजन के साथ क्लब के लोग.नयानगर(बरकाकाना). बरकाकाना क्षेत्र के तेलियातू बस्ती निवासी सूर्यप्रकाश राणा की 10 माह की पुत्री के हृदय में छेद है. इसका ऑपरेशन रोटरी क्लब भुरकुंडा द्वारा कराया जायेगा. यह घोषणा रोटरी के असिस्टेंट गवर्नर धनंजय अग्रवाल ने की. उन्होंने कहा कि बच्ची की इलाज के लिए बंगलुरु स्थित […]
25बीएचयू-10-बच्ची व उसके परिजन के साथ क्लब के लोग.नयानगर(बरकाकाना). बरकाकाना क्षेत्र के तेलियातू बस्ती निवासी सूर्यप्रकाश राणा की 10 माह की पुत्री के हृदय में छेद है. इसका ऑपरेशन रोटरी क्लब भुरकुंडा द्वारा कराया जायेगा. यह घोषणा रोटरी के असिस्टेंट गवर्नर धनंजय अग्रवाल ने की. उन्होंने कहा कि बच्ची की इलाज के लिए बंगलुरु स्थित नारायण हृदयालय ले जाया जायेगा. उन्होंने कहा कि 18 वर्ष तक उम्र वाले किसी भी बच्चे को यदि हृदय से संबंधित रोग है और उनके परिजन इलाज में असमर्थ हैं, तो रोटरी क्लब उनकी हर संभव मदद करेगा. मौके पर क्लब के श्रीकांत गुप्ता, सुषमा शर्मा, रिंकी अग्रवाल आदि उपस्थित थे.