कलश यात्रा निकाली गयी
25बीएचयू-6-पूजा में शामिल लोग.भदानीनगर. कुरसे सरना स्थल पर गुरुवार को सरना प्रार्थना सह पूजा का आयोजन किया गया. मौके पर पाहन जगदीश, ईश्वर मुंडा, फूलो देवी ने पूजा संपन्न करायी. मौके पर कलश यात्रा निकाली गयी. महिलाओं ने डाड़ी से कलश में जल भर कर सरना स्थल तक लाया. मौके पर जिप सदस्य झरी मुंडा, […]
25बीएचयू-6-पूजा में शामिल लोग.भदानीनगर. कुरसे सरना स्थल पर गुरुवार को सरना प्रार्थना सह पूजा का आयोजन किया गया. मौके पर पाहन जगदीश, ईश्वर मुंडा, फूलो देवी ने पूजा संपन्न करायी. मौके पर कलश यात्रा निकाली गयी. महिलाओं ने डाड़ी से कलश में जल भर कर सरना स्थल तक लाया. मौके पर जिप सदस्य झरी मुंडा, मुखिया रामदास बेदिया, संतोष तुरी, रवि मुंडा, सुखदेव, राजेश मुंडा, सीताराम मुंडा, भुवनेश्वर, लखन, आनो देवी, मीना देवी, अंजलि देवी, सुमित्रा देवी सहित राय, खलारी, बड़कागांव, भदानीनगर, सौंदा डी आदि क्षेत्र से लोग जुटे थे.