अपने आसपास पौधे लगायें : राजेश

भदानीनगर. जागरूकता सह पौधरोपण अभियान के तहत एला एंग्लाइज स्कूल भुरकुंडा में पौधरोपण किया गया. इस दौरान शीशम, सागवान, महोगनी, गमहार आदि के पौधे लगाये गये. रेंजर राजेश कुमार ने पौधरोपण के बाद पौधों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पौधा पेड़ बन कर पर्यावरण को संतुलित बनाता है. इसलिए लोगों को अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2015 10:04 PM

भदानीनगर. जागरूकता सह पौधरोपण अभियान के तहत एला एंग्लाइज स्कूल भुरकुंडा में पौधरोपण किया गया. इस दौरान शीशम, सागवान, महोगनी, गमहार आदि के पौधे लगाये गये. रेंजर राजेश कुमार ने पौधरोपण के बाद पौधों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पौधा पेड़ बन कर पर्यावरण को संतुलित बनाता है. इसलिए लोगों को अपने आसपास के इलाकों में पेड़-पौधे लगाने चाहिए. मौके पर विजयंत कुमार महतो, वनपाल संजय कुमार, वनरक्षी शंकर राम, भुवनेश्वर गोप, दीपक राणा, लगनू राम, सुबोध कुमार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version