ओके…. भुरकुंडा के बलराम को मिला कांस्य पदक

25बीएचयू-15-बलराम को सम्मानित करते जिप उपाध्यक्ष.भुरकुंडा. भुरकुंडा जवाहर नगर पंचायत के शालीग्राम तालाब के समीप रहने वाले भुलाल साव के पुत्र बलराम साव ने डाल्टेनगंज में आयोजित 10वें राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के 20 किमी वाकिंग प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता है. यह प्रतियोगिता जीएलए कॉलेज के ग्राउंड में आयोजित की गयी थी. बलराम जेएम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2015 10:04 PM

25बीएचयू-15-बलराम को सम्मानित करते जिप उपाध्यक्ष.भुरकुंडा. भुरकुंडा जवाहर नगर पंचायत के शालीग्राम तालाब के समीप रहने वाले भुलाल साव के पुत्र बलराम साव ने डाल्टेनगंज में आयोजित 10वें राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के 20 किमी वाकिंग प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता है. यह प्रतियोगिता जीएलए कॉलेज के ग्राउंड में आयोजित की गयी थी. बलराम जेएम कॉलेज भुरकुंडा में इंटर का छात्र है. बलराम ने कराटे कोच सेंसाइ कंचन दास से एथलेटिक्स व कराटे का प्रशिक्षण प्राप्त किया है. गुरुवार को रामगढ़ जिप उपाध्यक्ष मनोज राम ने बलराम को सम्मानित किया. श्रीराम ने कहा कि होनहार बलराम ने क्षेत्र का नाम रोशन किया है. अन्य छात्रों को भी बलराम से प्रेरणा लेने की जरूरत है. बलराम की सफलता पर राज कुमार मुंडा, सरस्वती कुमारी, शबनम परवीन, बजरंगी, शिवानी, शहबाज अंसारी, सन्नी, खुशी, कृष्णा आदि ने बधाई दी है.

Next Article

Exit mobile version