360 बच्चों के बीच पोशाक का वितरण

फोटो फाइल संख्या 26 कुजू : पोशाक वितरण करते अतिथि कुजू. राजकीयकृत मध्य विद्यालय, बरमसिया में शुक्रवार को पोशाक वितरण समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर करमा उत्तरी मुखिया आइसा खातून व विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष नेवालाल कुमार ने 360 बच्चों के बीच पोशाक का वितरण किया. वक्ताओं ने कहा कि सरकार शिक्षा को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2015 8:05 PM

फोटो फाइल संख्या 26 कुजू : पोशाक वितरण करते अतिथि कुजू. राजकीयकृत मध्य विद्यालय, बरमसिया में शुक्रवार को पोशाक वितरण समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर करमा उत्तरी मुखिया आइसा खातून व विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष नेवालाल कुमार ने 360 बच्चों के बीच पोशाक का वितरण किया. वक्ताओं ने कहा कि सरकार शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए बच्चों के प्रति गंभीर है. वक्ताओं ने विद्यालय के शिक्षकों से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का आग्रह किया. मौके पर नीरूपति महतो, लोकनाथ महतो, हरिशंकर बिहारी, तापेश्वर महतो, लालजी महतो, प्रमोद महतो, डालचंद महतो, सुबासो देवी, कांति देवी, बेबी देवी, सबीता देवी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version