385विद्यार्थियों के बीच पोशाक का वितरण
दुलमी.दुलमी प्रखंड क्षेत्र के नव प्राथमिक विद्यालय, सीरू में शुक्रवार को पोशाक वितरण समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुखिया महेश्वर महतो उपस्थित थे. इस दौरान अतिथियों ने 35 छात्र-छात्राओं के बीच पोशाक का वितरण किया. मौके पर सुधीर कुमार मंगलेश, अर्जुन महतो, बालकृष्ण महतो, मोहराय महतो, सुरधनी देवी, अनुलाल महतो, उत्तम कुमार, देवानंद […]
दुलमी.दुलमी प्रखंड क्षेत्र के नव प्राथमिक विद्यालय, सीरू में शुक्रवार को पोशाक वितरण समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुखिया महेश्वर महतो उपस्थित थे. इस दौरान अतिथियों ने 35 छात्र-छात्राओं के बीच पोशाक का वितरण किया. मौके पर सुधीर कुमार मंगलेश, अर्जुन महतो, बालकृष्ण महतो, मोहराय महतो, सुरधनी देवी, अनुलाल महतो, उत्तम कुमार, देवानंद महतो, राजेश कुमार आदि उपस्थित थे. उत्क्रमित उच्च विद्यालय, कुल्ही में मुखिया तिलकी देवी ने 350 छात्र -छात्राओं के बीच पोशाक का वितरण किया. मौके पर परमेश्वर महतो, रामलगन नायक, रीतलाल महतो, प्रभु नाथ मुंडा, रवि महतो, एहसान उल्लाह आदि उपस्थित थे.