नामजद आरोपियों को जेल भेजा
गिद्दी(हजारीबाग).गिद्दी पुलिस ने नामजद आरोपी मनू भुइयां व महेंद्र भुइयां को हेसालौंग गांव के हठुआबेड़ा टोला से गिरफ्तार कर शुक्रवार को हजारीबाग जेल भेज दिया. मालूम हो कि आरसी पांडेय के लिखित बयान पर गिद्दी थाना में मामला दर्ज किया गया था. इसमें मनू भुइयां, महेंद्र भुइयां सहित कई अन्य लोगों को नामजद आरोपी बनाया […]
गिद्दी(हजारीबाग).गिद्दी पुलिस ने नामजद आरोपी मनू भुइयां व महेंद्र भुइयां को हेसालौंग गांव के हठुआबेड़ा टोला से गिरफ्तार कर शुक्रवार को हजारीबाग जेल भेज दिया. मालूम हो कि आरसी पांडेय के लिखित बयान पर गिद्दी थाना में मामला दर्ज किया गया था. इसमें मनू भुइयां, महेंद्र भुइयां सहित कई अन्य लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है.