150 लीटर डीजल की चोरी

गिद्दी(हजारीबाग).रैलीगढ़ा परियोजना में गुरुवार की रात अज्ञात डीजल चोरों ने चालक व खलासी को बंधक बना कर पेलोडर से 150 लीटर डीजल की चोरी कर ली. चोरों ने पे लोडर चालक व खलासी से मोबाइल ले लिया. ट्रांसपोर्टर बाबूलाल गुप्ता ने इसकी लिखित सूचना गिद्दी पुलिस को दी है. मिली जानकारी के अनुसार, सात-आठ की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2015 8:05 PM

गिद्दी(हजारीबाग).रैलीगढ़ा परियोजना में गुरुवार की रात अज्ञात डीजल चोरों ने चालक व खलासी को बंधक बना कर पेलोडर से 150 लीटर डीजल की चोरी कर ली. चोरों ने पे लोडर चालक व खलासी से मोबाइल ले लिया. ट्रांसपोर्टर बाबूलाल गुप्ता ने इसकी लिखित सूचना गिद्दी पुलिस को दी है. मिली जानकारी के अनुसार, सात-आठ की संख्या में डीजल चोरों ने रैलीगढ़ा परियोजना में धावा बोल दिया. चोरों ने सबसे पहले पेलोडर चालक मुकेश महली व खलासी सुरेंद्र महतो को कब्जे में कर लिया. इसके बाद चोरों ने पे लोडर से डीजल की चोरी कर ली और मोबाइल लेकर भाग गये.

Next Article

Exit mobile version