मासस ने खाद्य बीज की मांग की
दुलमी /चितरपुर. मासस के दुलमी प्रखंड अध्यक्ष पंचित महतो ने बीडीओ को आवेदन दिया है. इसमें किसानों को खाद्य बीज एवं कीटनाशक दवा देने की मांग की गयी है. इनका कहना है कि किसानों को समय पर बीज नहीं मिलने से फसल उपज में काफी कठिनाई होगी. उन्होंने बीडीओ से बीज उपलब्ध कराने की मांग […]
दुलमी /चितरपुर. मासस के दुलमी प्रखंड अध्यक्ष पंचित महतो ने बीडीओ को आवेदन दिया है. इसमें किसानों को खाद्य बीज एवं कीटनाशक दवा देने की मांग की गयी है. इनका कहना है कि किसानों को समय पर बीज नहीं मिलने से फसल उपज में काफी कठिनाई होगी. उन्होंने बीडीओ से बीज उपलब्ध कराने की मांग की है. आवेदन में धनी राम महतो, प्रकाश सिंह, लुधेश्वर महतो, सुखलाल महतो, कंचन नायक, रघुनंदन, चितरपुर में मुमताज अंसारी, धु्रवकांत तिवारी, शिव चरण साव, चुरामन महतो, रतनी देवी आदि के हस्ताक्षर हैं.