स्वच्छता को आदत में शुमार करें : वाजपेयी
उरीमारी. स्वच्छ भारत अभियान के तहत शुक्रवार को सीसीएल के उरीमारी परियोजना क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया गया. अभियान का नेतृत्व पीओ प्रशांत वाजपेयी कर रहे थे. पीओ ने कहा कि साफ-सफाई जैसी चीजों को हमें अपनी आदत में शुमार करने की जरूरत है. हमारा परिवेश जितना स्वच्छ होगा, हम उतने ही प्रसन्नचित्त बनेंगे. उन्होंने […]
उरीमारी. स्वच्छ भारत अभियान के तहत शुक्रवार को सीसीएल के उरीमारी परियोजना क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया गया. अभियान का नेतृत्व पीओ प्रशांत वाजपेयी कर रहे थे. पीओ ने कहा कि साफ-सफाई जैसी चीजों को हमें अपनी आदत में शुमार करने की जरूरत है. हमारा परिवेश जितना स्वच्छ होगा, हम उतने ही प्रसन्नचित्त बनेंगे. उन्होंने सभी कर्मियों से सफाई के प्रति पूरा योगदान देने की बात कही. अभियान में मैनेजर आनंद प्रकाश, एनपी सिंह, एसएस कुमार, शिशिर गर्ग, डीएन प्रसाद, तपन विश्वास, एस अहमद, वीरेंद्र पासवान, अर्जुन कुशवाहा, रामानंदन यादव, सुखदेव सिंह, बी उपाध्याय, दिवेश कुमार, एमएस छेत्री, अनिल कुमार, रमेंद्र यादव, जेएन तिवारी, लोकनाथ साव, वली, जयप्रकाश, सुनीता देवी, कुलदीप राम, रमेंद्र यादव, करनी देवी, बसंत साव आदि शामिल थे.