बोलेरो पलटा, युवक घायल
26 कुजू एफ : थाना परिसर में खड़ा क्षतिग्रस्त बोलेरो.मांडू. थाना क्षेत्र अंतर्गत 15 माइल महतो लाइन होटल के समीप एनएच-33 पर बोलेरो पलटने से उस पर सवार मुरपा (कुजू) निवासी दुलारचंद महतो का 20 वर्षीय पुत्र प्रेम कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. जबकि अन्य लोगों को मामूली चोट आयी है. सूचना मिलते […]
26 कुजू एफ : थाना परिसर में खड़ा क्षतिग्रस्त बोलेरो.मांडू. थाना क्षेत्र अंतर्गत 15 माइल महतो लाइन होटल के समीप एनएच-33 पर बोलेरो पलटने से उस पर सवार मुरपा (कुजू) निवासी दुलारचंद महतो का 20 वर्षीय पुत्र प्रेम कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. जबकि अन्य लोगों को मामूली चोट आयी है. सूचना मिलते ही एनएचएआइ का एंबुलेंस घटनास्थल पर पहंुचा व घायल युवक को मांडू अस्पताल ले आया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया गया. घटना गुरुवार देर शाम की है. जानकारी के अनुसार बोलेरो (जेएच 01एभी/0669) सवार लोग हजारीबाग से मुरपा लौट रहे थे. 15 माइल के निकट अगला टायर फटने से बोलेरो सड़क पर पलट गया.