पानी की समस्या को लेकर आवेदन दिया

फोटो फाइल 26पीटीआर-सी में प्रखंड पहुंचे ग्रामीणपतरातू. प्रखंड की पालू पंचायत के ग्रामीण पानी की समस्या को लेकर प्रखंड मुख्यालय पहुंचे. इस संबंध में ग्रामीणों ने प्रखंड कार्यालय में आवेदन दिया है. कहा गया है कि क्षेत्र के पिपरीटोला, पालू, पारगढ़ा, मघनिया पतरा में पानी की समस्या फरवरी माह से ही है. विधायक को भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2015 9:05 PM

फोटो फाइल 26पीटीआर-सी में प्रखंड पहुंचे ग्रामीणपतरातू. प्रखंड की पालू पंचायत के ग्रामीण पानी की समस्या को लेकर प्रखंड मुख्यालय पहुंचे. इस संबंध में ग्रामीणों ने प्रखंड कार्यालय में आवेदन दिया है. कहा गया है कि क्षेत्र के पिपरीटोला, पालू, पारगढ़ा, मघनिया पतरा में पानी की समस्या फरवरी माह से ही है. विधायक को भी डीप बोरिंग के लिए आवेदन दिया गया है. परंतु पानी की समस्या अभी भी बरकरार है. 10 जून को सिर्फ एक बार पानी का टैंकर क्षेत्र में पहुंचा है. क्षेत्र में लगभग 15 चापानल है, जो खराब हैं. सभी कुएं सुख चुके हैं. इसके कारण ग्रामीणों को पानी के लिए काफी कठिनाइयों का सामना करना पर रहा है. ग्रामीणों द्वारा समस्या के शीघ्र समाधान की मांग की गयी है. मौके पर मुखिया प्रेमनाथ महतो ने कहा कि पानी की समस्या से ग्रामीण परेशान है. क्षेत्र में खराब चापानलों की मरम्मत व डीप बोरिंग आवश्यक है. इस अवसर पर पंसस गिरजेश कुमार, वार्ड सदस्य भगिया देवी, रूपनी देवी, जगनी देवी, पलासो देवी, सीता देवी, जमुनी देवी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version