लोकल सेल चालू करे प्रबंधन : मोरचा
26 गिद्दी 2-बैठक में रैयत विस्थापित मोरचा के लोगगिद्दी (हजारीबाग). रैयत विस्थापित मोरचा की अलग-अलग बैठक शुक्रवार को गिद्दी व वाशरी कॉलोनी गिद्दी सी में हुई. अध्यक्षता आशीष करमाली ने की. बैठक में कहा गया कि गिद्दी कोलियरी का विस्तार होने पर यहां से कई लोगों को विस्थापित किया गया था, लेकिन प्रबंधन इन विस्थापितों […]
26 गिद्दी 2-बैठक में रैयत विस्थापित मोरचा के लोगगिद्दी (हजारीबाग). रैयत विस्थापित मोरचा की अलग-अलग बैठक शुक्रवार को गिद्दी व वाशरी कॉलोनी गिद्दी सी में हुई. अध्यक्षता आशीष करमाली ने की. बैठक में कहा गया कि गिद्दी कोलियरी का विस्तार होने पर यहां से कई लोगों को विस्थापित किया गया था, लेकिन प्रबंधन इन विस्थापितों को बुनियादी सुविधा भी मुहैया नहीं करा रहा है. विस्थापित व प्रभावित रोजगार की तलाश में दूसरे प्रदेश में पलायन कर रहे हैं. गिद्दी परियोजना प्रबंधन से लोकल सेल चालू कराने की मांग भी की गयी. कहा गया कि यह चालू होगा, तो यहां के विस्थापित व प्रभावित बेरोजगारों को रोजगार मिल सकता है. यह भी कहा गया कि गिद्दी लोकल सेल चालू नहीं किया गया, तो विस्थापित व प्रभावित आंदोलन करेंगे. बताया गया कि इसे लेकर अगली बैठक 28 जून को गिद्दी बस्ती टेहराटांड़ में बुलायी गयी है. बैठक में मोरचा के केंद्रीय महासचिव सैनाथ गंझू, महादेव महली, सुरेश करमाली, शिवनाथ करमाली, विश्वनाथ करमाली, संदीप, दीपक, संजय शर्मा, अजय पासवान, अजीज अंसारी, टिकलू अंसारी, दिवेश राणा, संजय सिंह, राहुल गोसाईं, अशोक गंझू, समशुल हक, रॉकी खान, रवि करमाली, राजेश मुंडा, प्रदीप मुंडा, विजय मुंडा, सुकराम, बिरसा मुंडा, सुरेश मुंडा, अमन, अजय, मनोज, सनोज, रामकुमार, कुदरत, कलाम, सहदुल, रघु, आनंद, जीतू, धनेश्वर, बुधन, मनु, मंगल, रवींद्र आदि उपस्थित थे.