महिला उत्थान के लिए आजसू कृतसंकल्प
महिला समूहों के बीच सामग्री का वितरण फोटो फाइल 26आर-जी-सामग्री प्रदान करते अतिथि.रामगढ़. कोठार स्थित आजसू रामगढ़ प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को महिला समूहों के बीच दरी, गैस लाइट व पांच कुरसियों का वितरण किया गया. मुख्य रूप से आजसू जिला सचिव मनोज कुमार महतो मौजूद थे. मौके पर श्री महतो ने कहा कि रामगढ़ […]
महिला समूहों के बीच सामग्री का वितरण फोटो फाइल 26आर-जी-सामग्री प्रदान करते अतिथि.रामगढ़. कोठार स्थित आजसू रामगढ़ प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को महिला समूहों के बीच दरी, गैस लाइट व पांच कुरसियों का वितरण किया गया. मुख्य रूप से आजसू जिला सचिव मनोज कुमार महतो मौजूद थे. मौके पर श्री महतो ने कहा कि रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में महिला उत्थान के लिए स्थानीय विधायक सह मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी कृत संकल्प हैं. विधानसभा क्षेत्र के लगभग 10 हजार महिला समूहों के बीच आवश्यक सामग्री का वितरण किया जा रहा है. कोठार पंचायत में 150 महिला समूहों के बीच सामग्री का वितरण किया गया है. पार्टी महिला विकास को लेकर हर संभव मदद करेगी. मौके पर आजसू प्रखंड अध्यक्ष उमेश महतो, गणेश महतो, महेंद्र महतो, देवधारी महतो, राजेंद्र महतो, दिया महतो, अजमल अंसारी, विजय केशरी, संतोष महतो, हीरा गोप, निरंजन बेदिया, पंसस काशीनाथ मुंडा, नरेश महतो, मुकेश महतो, मुकेश ठाकुर, महेश चौधरी, सोहन महतो, बाबूलाल महतो, सुखदेव महतो, छोटेलाल महतो, खिरोधर बेदिया आदि मौजूद थे.
