लीड) एनटीपीसी का होगा विरोध होगा : संजीव बेदिया

29 जून को पीटीपीएस फुटबॉल मैदान में जन अधिकार रैली होगी फोटो फाइल 26पीटीआर-ए में जानकारी देते संजीव बेदियापतरातू.झामुमो द्वारा एनटीपीसी के विरोध में 29 जून को पीटीपीएस फुटबॉल मैदान में जन अधिकार रैली का आयोजन किया गया है. इसकी तैयारियों का जायजा लेने के लिए पार्टी के केंद्रीय सचिव संजीव बेदिया शुक्रवार को पीटीपीएस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2015 10:05 PM

29 जून को पीटीपीएस फुटबॉल मैदान में जन अधिकार रैली होगी फोटो फाइल 26पीटीआर-ए में जानकारी देते संजीव बेदियापतरातू.झामुमो द्वारा एनटीपीसी के विरोध में 29 जून को पीटीपीएस फुटबॉल मैदान में जन अधिकार रैली का आयोजन किया गया है. इसकी तैयारियों का जायजा लेने के लिए पार्टी के केंद्रीय सचिव संजीव बेदिया शुक्रवार को पीटीपीएस पहुंचे. यहां उन्होंने कार्यक्रम की तैयारी को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. सर्किट हाउस में उन्होंने पत्रकारों से कहा किया पीटीपीएस को एनटीपीसी के हाथों सौंपने की सरकार की मंशा को किसी हाल में पूरा नहीं होने दिया जायेगा. एनटीपीसी को यहां आने के पूर्व विस्थापितों, ठेका मजदूरों, कर्मियों, व्यवसायियों, झुग्गी-झोपड़ी में रहनेवाले लोगों की समस्याओं का पूरी तरह से समाधान करना होगा. अन्यथा झामुमो इसका विरोध करेगा. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने हक व अधिकार के लिए भारी संख्या में अधिकार रैली में शामिल हों. उन्होंने बताया कि रैली में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मांडू विधायक प्रकाश भाई पटेल, सिल्ली विधायक अमित महतो, बहरागोड़ा विधायक कुणाल सारंगी, गोमिया विधायक योगेंद्र महतो, केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय, फागू बेसरा, समेत जिले के सभी पदाधिकारी शामिल होंगे. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष हरिलाल बेदिया, जिला उपाध्यक्ष विरेंद्र यादव, मो अलीम, शौकत अंसारी, मुमताज अंसारी, प्रभात सिंह, हरि सिंह, रामेश्वर सिंह, रंजीत बेसरा, अशोक रजक, सुरेश करमाली आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version