दो दिनों से अंधेरे में है चैनपुर के लोग
चैनपुर.बुधवार की रात आयी तेज बारिश व आंधी से बरबंदा चैनपुर के पास 11 हजार वाट बिजली के दो पोल गिर जाने के कारण दो दिनों से चैनपुर के ग्रामीण अंधेरे में रहने को विवश है. शुक्रवार शाम को पोल लगाने का कार्य विभाग द्वारा किया जा रहा था. समाचार लिखे जाने तक कार्य जारी […]
चैनपुर.बुधवार की रात आयी तेज बारिश व आंधी से बरबंदा चैनपुर के पास 11 हजार वाट बिजली के दो पोल गिर जाने के कारण दो दिनों से चैनपुर के ग्रामीण अंधेरे में रहने को विवश है. शुक्रवार शाम को पोल लगाने का कार्य विभाग द्वारा किया जा रहा था. समाचार लिखे जाने तक कार्य जारी था.