पंचायत संयोजकों ने प्रबंधक का किया विरोध
चयन में अनियमितता का आरोप फोटो फाइल संख्या 26 कुजू के: बैठक में उपस्थित लोग मांडू. प्रखंड संसाधन केंद्र, मांडू में पंचायत संयोजकों की बैठक शुक्रवार को हुई. इसमें लोगों ने साक्षर भारत कार्यक्रम के तहत इ आलम को मांडू प्रखंड प्रबंधक बनाने का विरोध किया. कहा गया कि प्रखंड मुख्यालय मांडू द्वारा प्रखंड स्तर […]
चयन में अनियमितता का आरोप फोटो फाइल संख्या 26 कुजू के: बैठक में उपस्थित लोग मांडू. प्रखंड संसाधन केंद्र, मांडू में पंचायत संयोजकों की बैठक शुक्रवार को हुई. इसमें लोगों ने साक्षर भारत कार्यक्रम के तहत इ आलम को मांडू प्रखंड प्रबंधक बनाने का विरोध किया. कहा गया कि प्रखंड मुख्यालय मांडू द्वारा प्रखंड स्तर पर इ आलम को प्रबंधक बनाये जाने की जानकारी मिली. जबकि अन्य साक्षरता कर्मियों को इसकी कोई सूचना नहीं दी गयी. बैठक में लोगों ने यह जानने का प्रयास किया है कि आखिर किस आधार पर इ आलम का इस पद पर चयन किया गया है. बैठक में लोगों ने पंचायतों में हो रहे प्रेरक चयन में अनियमितता का आरोप लगाया. बैठक में लोगों ने इसकी शिकायत डीसी से करने का निर्णय लिया गया. मौके पर अजीत कुमार, सुमन कुमार, स्वामीनंदन वर्मा, अशोक प्रसाद गुप्ता, बैजनाथ महतो, चितरंजन महतो, प्रशांत कुमार, रामेश्वर महतो, सदानंद विश्वकर्मा, भुवनेश्वर शर्मा, कन्हैया रजक आदि मौजूद थे.