डीएवी में हिंदी प्रतियोगिता का आयोजन
रजरप्पा . डीएवी पब्लिक स्कूल में कायाकल्प योजना के तहत क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के छात्रों के बीच हिंदी एक्सटेंपोर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें मेकोस पब्लिक स्कूल चितरपुर के सात, सरस्वती विद्या मंदिर रजरप्पा के पांच व डीएवी पब्लिक स्कूल रजरप्पा के पांच छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. जिसमें प्रथम सरस्वती विद्या मंदिर के […]
रजरप्पा . डीएवी पब्लिक स्कूल में कायाकल्प योजना के तहत क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के छात्रों के बीच हिंदी एक्सटेंपोर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें मेकोस पब्लिक स्कूल चितरपुर के सात, सरस्वती विद्या मंदिर रजरप्पा के पांच व डीएवी पब्लिक स्कूल रजरप्पा के पांच छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. जिसमें प्रथम सरस्वती विद्या मंदिर के भारती कुमारी, द्वितीय डीएवी रजरप्पा के तृप्ति कुमारी व तृतीय डीएवी रजरप्पा के आदर्श कुमार व चौथा मेकोस चितरपुर के मो दानिश चुने गये. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीसीएल रजरप्पा के कल्याण पदाधिकारी एएन सिंह द्वारा विजेता छात्रों को पुरस्कृत किया गया. प्राचार्य एचके झा ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता से हिंदी को बढ़ावा मिलता है. उन्होंने छात्रों को ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेने की बात कही. मौके पर कई शिक्षक मौजूद थे.