हाथी ने नौ घर ध्वस्त किये
बरकट्ठा : प्रखंड के चेचकप्पी पंचायत क्षेत्र में हाथी ने जम कर उत्पात मचाया. हाथी ने हमला कर नौ घर को ध्वस्त कर दिया. ग्राम पंचरूखी निवासी राजकुमार निवासी, ग्राम बांका निवासी मणिलाल मांझी तथा ग्राम चौथा निवासी दीपनारायण सिंह, त्रिलोकी सिंह, मौखीलाल सिंह, दौलत सिंह, गिरधारी सिंह, खगिया मसोमात तथा सोना सिंह के घर […]
बरकट्ठा : प्रखंड के चेचकप्पी पंचायत क्षेत्र में हाथी ने जम कर उत्पात मचाया. हाथी ने हमला कर नौ घर को ध्वस्त कर दिया. ग्राम पंचरूखी निवासी राजकुमार निवासी, ग्राम बांका निवासी मणिलाल मांझी तथा ग्राम चौथा निवासी दीपनारायण सिंह, त्रिलोकी सिंह, मौखीलाल सिंह, दौलत सिंह, गिरधारी सिंह, खगिया मसोमात तथा सोना सिंह के घर को तोड़ डाला.