लीड…. निशांत अध्यक्ष व धनेश्वर बने सचिव

राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ तोपा कार्यकर्ताओं की बैठकइंटक तोपा शाखा समिति का गठन 27 कुजू सी: बैठक में शामिल लोग.कुजू. राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ तोपा कार्यकर्ताओं की बैठक शनिवार को ऑफिसर्स क्लब परिसर में हुई. अध्यक्षता धनेश्वर मांझी व संचालन राजेश्वर गंझू ने की. बैठक में संगठन को मजबूत बनाने व यूनियन की सदस्यता रसीद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2015 9:04 PM

राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ तोपा कार्यकर्ताओं की बैठकइंटक तोपा शाखा समिति का गठन 27 कुजू सी: बैठक में शामिल लोग.कुजू. राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ तोपा कार्यकर्ताओं की बैठक शनिवार को ऑफिसर्स क्लब परिसर में हुई. अध्यक्षता धनेश्वर मांझी व संचालन राजेश्वर गंझू ने की. बैठक में संगठन को मजबूत बनाने व यूनियन की सदस्यता रसीद काटने पर चर्चा की गयी. कार्यकर्ताओं को यूनियन की गतिविधि व कार्यशैली की जानकारी देते हुए धनेश्वर मांझी ने कहा कि गत पांच जून 2014 को तोपा शाखा समिति का गठन किया गया था. जिसकी स्वीकृति के लिए रीजनल कमेटी के महामंत्री के पास भेजा गया. लेकिन अनुमोदन नहीं मिला. उन्होंने कहा कि परियोजना में कुल 850 कोयला कर्मी हैं. जिसमें मात्र 331 सदस्य इंटक के हैं. इसकी सदस्यता को बढ़ाना होगा. साथ ही मजदूरों की समस्याओं के निराकरण के प्रति गंभीर होना होगा. उन्होंने नयी कमेटी गठन करने का प्रस्ताव रखा गया. जिस पर सभी ने सहमति जतायी. इसके बाद कमेटी का गठन किया गया. जिसमें अध्यक्ष के रूप में निशांत कुमार सिंह, सचिव धनेश्वर मांझी, उपाध्यक्ष जावेद हुसैन, जयनंदन मांझी, शंकर गिरि, कृष्णा सोरेन, निरगुन महतो, सह सचिव के रूप में राजेश्वर गंझू, रतन साहू, शिव शंकर कुमार, अबुफैज, महेंद्र महतो, अरविंद कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष रघुनाथ महतो, सह कोषाध्यक्ष पारसनाथ महतो सहित 35 सदस्यीय कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया. मौके पर पूर्व सचिव नेपाल महतो, बंधु गंझू, मो इस्लाम, ईश्वर गंझू, मो अकबर, तुलसी प्रसाद महतो, सतीश सिन्हा, लालदेव महतो, बासुदेव मांझी, उमेश करमाली, नंदन किशोर सिंह, जयराम महतो, राहुल सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version