वाद-विवाद में अभिषेक सिंह प्रथम
अग्रसेन स्कूल में अंतर सदनीय प्रतियोगिता का आयोजन27बीएचयू-6-योग की जानकारी देती छात्रा.भुरकुंडा. श्री अग्रसेन स्कूल भुरकुंडा में शनिवार को योग विषय पर अंतर सदनीय वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन स्कूल के सचिव प्रवीण राजगढि़या व प्राचार्य डॉ संजय कुमार सिन्हा ने किया. प्रतियोगिता में सीबी रमण, आरएन टैगोर, बिरसा मुंडा, मदर […]
अग्रसेन स्कूल में अंतर सदनीय प्रतियोगिता का आयोजन27बीएचयू-6-योग की जानकारी देती छात्रा.भुरकुंडा. श्री अग्रसेन स्कूल भुरकुंडा में शनिवार को योग विषय पर अंतर सदनीय वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन स्कूल के सचिव प्रवीण राजगढि़या व प्राचार्य डॉ संजय कुमार सिन्हा ने किया. प्रतियोगिता में सीबी रमण, आरएन टैगोर, बिरसा मुंडा, मदर टेरेसा सदन के प्रतिभागी शामिल हुए. प्रतियोगिता को दो भाग में बांटा गया था. प्रतियोगिता में अंगरेजी कविता, वाद-विवाद, योग आदि शामिल थे. मौके पर प्रतिभागियों ने योग से संबंधित कई प्रश्न से पूछे. अंगरेजी में प्रथम दिव्या दृष्टि, द्वितीय श्रेया मिश्रा, अदिति कुमारी, तृतीय स्वर्ण सिन्हा, वाद-विवाद में प्रथम अभिषेक सिंह, द्वितीय नेहा अग्रवाल, वसीम रजा, तृतीय तोसिया अंसारी रहे. निर्णायक मंडली में नीरज तिवारी, कैलाश राणा, एसएन सिंह शामिल थे. मौके पर सचिव प्रवीण राजगढि़या ने कहा कि विद्यालय में समय-समय पर विद्यार्थियों के बौद्धिक विकास के लिए वाद-विवाद का आयोजन किया जाता है. प्राचार्य डॉ सिन्हा ने कहा कि ऐसे प्रतियोगिता से बच्चों में नये ज्ञान का संचार होता है. आयोजन को सफल बनाने में रेशमी तिवारी, आभा मंडल, शेखर कुमार, रिंकू सिन्हा, अरविंद दुबे, लिलेश्वर पांडेय, विजय पुरु, विजय शर्मा, दीपिका तिवारी, श्रीपर्णा गुप्ता आदि का योगदान रहा.