नालियों में लगा गंदगी का लगा अंबार

27 कुजू जी: मांडू में बजबजाती नाली.मांडू. मांडूडीह स्थित काली मंदिर के निकट बजबजाती नाली में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. जिससे लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. बताया जाता है कि गांव में नालियों की सफाई व उसमें ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने प्रत्येक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2015 9:05 PM

27 कुजू जी: मांडू में बजबजाती नाली.मांडू. मांडूडीह स्थित काली मंदिर के निकट बजबजाती नाली में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. जिससे लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. बताया जाता है कि गांव में नालियों की सफाई व उसमें ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने प्रत्येक राजस्व ग्राम में ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता व पोषण समिति का गठन किया है. जिसे वार्षिक दस हजार रुपये की राशि वितरित कर नालियों की सफाई करने की जिम्मेवारी दी गयी है. लेकिन समिति द्वारा नालियों की सफाई में कोताही बरती जा रही है. परिणामस्वरूप नालियां भर कर सड़क पर गिर रही है. इस संबंध में मांडूडीह समिति के अध्यक्ष कौशल्या देवी से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा जितनी राशि मुहैया करायी गयी है. इससे सार भर नालियों की सफाई कराना मुश्किल है. उन्होंने काली मंदिर के निकट नाली को दशहरा पूर्व साफ कराये जाने की जानकारी दी. इधर, ग्रामीणों में धनेश्वर साव, मनोज ठाकुर, सुजीत कुमार, गोविंद साव ने बताया कि नालियों की सफाई नहीं होने से बरसात के दिनों में मच्छर का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. इससे लोगों के बीच बीमारी होने का खतरा मंडरा रहा है.क्या कहते है प्रभारी चिकित्सक: सीएचसी के प्रभारी चिकित्सक डॉ सैयद हिदायतुल्लाह का कहना है कि विभाग द्वारा दी गयी राशि से छोटी-मोटी नालियों की साफ-सफाई समिति द्वारा की जाती है. लेकिन नालियों की बेहतर सफाई के लिए गांव की मुखिया को अपने मद से नालियों की सफाई करानी चाहिए.

Next Article

Exit mobile version