रैली की सफलता पर चर्चा

27 बीएचयू-8-बैठक में उपस्थित लोग.उरीमारी. जेसीएमयू, बरका-सयाल क्षेत्र कमेटी की बैठक शनिवार को उरीमारी चेकपोस्ट स्थित यूनियन कार्यालय में हुई. अध्यक्षता बहादुर मांझी ने की. संचालन चमन मुंडा ने किया. मौके पर क्षेत्रीय अध्यक्ष रुस्तम सोहराब उपस्थित थे. बैठक में 29 जून को पीटीपीएस में झामुमो द्वारा आयोजित जन अधिकार रैली की तैयारियों पर चर्चा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2015 9:05 PM

27 बीएचयू-8-बैठक में उपस्थित लोग.उरीमारी. जेसीएमयू, बरका-सयाल क्षेत्र कमेटी की बैठक शनिवार को उरीमारी चेकपोस्ट स्थित यूनियन कार्यालय में हुई. अध्यक्षता बहादुर मांझी ने की. संचालन चमन मुंडा ने किया. मौके पर क्षेत्रीय अध्यक्ष रुस्तम सोहराब उपस्थित थे. बैठक में 29 जून को पीटीपीएस में झामुमो द्वारा आयोजित जन अधिकार रैली की तैयारियों पर चर्चा की गयी. लोगों से बड़ी संख्या में शामिल होने की अपील की गयी. कहा गया कि पीटीपीएस को एनटीपीसी को सौंपने के विरोध में यह रैली आयोजित की जा रही है. बैठक में गहन टुडू, योगेंद्र सिंह, महावीर प्रसाद, विजय मुंडा, विजय घांसी, केदार राम, नारायण मांझी, मोहन बेदिया, सुनील सिंह, कलाम कुमार, बेनीलाल मांझी, विद्या भूषण, मन्नराम मांझी, हरिनंदन प्रसाद, योगेंद्र यादव आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version