ऐतिहासिक होगी जनाधिकार रैली : संजय

27 बीएचयू-9-बैठक में उपस्थित लोग.भदानीनगर. 29 जून को पीटीपीएस फुटबॉल मैदान में आयोजित रैयत विस्थापित रैली को लेकर झामुमो प्रखंड प्रवक्ता संजय वर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सौंदा डी, हाथीदाड़ी, नीचे धौड़ा, पटेल नगर, सुंदर नगर, पावर हाउस आदि इलाकों का दौरा किया. दौरे में बासदेव उरांव, बूटन नायक, संजीत राम, अरुण करमाली, शिवदास, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2015 9:05 PM

27 बीएचयू-9-बैठक में उपस्थित लोग.भदानीनगर. 29 जून को पीटीपीएस फुटबॉल मैदान में आयोजित रैयत विस्थापित रैली को लेकर झामुमो प्रखंड प्रवक्ता संजय वर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सौंदा डी, हाथीदाड़ी, नीचे धौड़ा, पटेल नगर, सुंदर नगर, पावर हाउस आदि इलाकों का दौरा किया. दौरे में बासदेव उरांव, बूटन नायक, संजीत राम, अरुण करमाली, शिवदास, भोला कुमार, झगड़ू गंझू, मुन्ना मिस्त्री, चरका भुइयां, अवधेश घांसी आदि शामिल थे. पावर हाउस पहुंच कर कार्यकर्ताओं ने बैठक की. जिसमें झारखंड सरकार द्वारा पीटीपीएस को एनटीपीसी के हाथों में सौंपने की निंदा की गयी. प्रखंड प्रवक्ता संजय वर्मा ने कहा कि पीटीपीएस स्थापित होने के क्रम में 24 गांव के 868 रैयतों की जमीन अधिग्रहित की गयी थी. जिसका मुआवजा, सरकारी नौकरी व पुनर्वास की सुविधा अब तक विस्थापितों को नहीं मिली है. यह लोगों के साथ अन्याय है. श्री वर्मा ने लोगों से रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए बड़ी संख्या में पीटीपीएस पहुंचने की अपील की. मौके पर सुमन मुंडा, राजन मुंडा, जमुना दास, छक्कू भुइयां, राज कुमार भुइयां, गिडिन भुइयां, सुरेश भुइयां, फुलवा देवी, संजीवनी देवी, मनवा देवी, झगड़ू गंझू, राजेंद्र मुंडा आदि उपस्थित थे. इधर, चमन मुंडा व योगेंद्र यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने देवरिया, सुद्दी, कुरसे, मतकमा आदि गांवों में जनसंपर्क किया. लोगों से रैली में शामिल होने की अपील की. जनसंपर्क अभियान में कुंवर यादव, मोहन मुंडा, रामचंद्र गोप, चलिंद्र यादव आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version