काला बिल्ला लगा कर किया गया विरोध
27पीटीआर में विरोध जताते इसीआरकेयू के नेता.पतरातू. पतरातू रेलवे यूनियन इसीआरकेयू शाखा दो द्वारा 23 से 30 जून तक विरोध सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. इस क्रम में शनिवार को इसीआरकेयू द्वारा काला बिल्ला लगा कर विरोध जताया गया. शाखा सचिव केके सेन चौधरी ने बताया कि 30 जून तक सभी रेल कर्मी […]
27पीटीआर में विरोध जताते इसीआरकेयू के नेता.पतरातू. पतरातू रेलवे यूनियन इसीआरकेयू शाखा दो द्वारा 23 से 30 जून तक विरोध सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. इस क्रम में शनिवार को इसीआरकेयू द्वारा काला बिल्ला लगा कर विरोध जताया गया. शाखा सचिव केके सेन चौधरी ने बताया कि 30 जून तक सभी रेल कर्मी काला बिल्ला लगा कर विरोध करेंगे. इसके बाद 30 जून को धनबाद मंडल की ओर इसका विरोध किया जायेगा. धनबाद में 30 जून को आयोजित विरोध कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जुलूस की शक्ल में कर्मचारी धनबाद स्टेशन से रेल मंडल कार्यालय तक जायेंगे. उन्होंने बताया कि डॉ विवेक देव राय समिति द्वारा ट्रेन सेवाओं, माल भाड़ा, टिकट दरों को आउटसोर्सिंग द्वारा तय करने के लिए रेलवे रेगुलेटरी का गठन, इंडियन रेलवे मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के नाम से रेलवे के सभी उत्पादन इकाइयों, कारखानों को एक निजी कंपनी में बदलने की सिफारिश, सभी रेलवे स्कूलों, अस्पतालों को बंद करने या उसे निजी हाथों में सौंपने, रेल कर्मियों की संख्या को कम करने आदि की अनुशंसा की गयी है. यूनियन द्वारा इसका विरोध किया जायेगा. मौके पर शिवमोहन प्रसाद, कपिल रजक, आरके सिंह, राजेंद्र प्रसाद, एसके श्रीवास्तव, शैलेश राय, हारुण, रेखा पांडेय, दुर्गेश, दिनेश कुमार, आरएल पासवान, सरोज कुमार, मो वसीम, नीलेश राय, एके गिरी, वीपी सिंह, सुरेश महतो, शंभु सिंह, सुनील कुमार, राकेश कुमार, मनोज श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे.