मुखिया ने पीसीसी पथ का शिलान्यास किया

गिद्दी(हजारीबाग). हेसालौंग पंचायत की मुखिया पूनम देवी ने रविवार को हेसालौंग व बसकुदरा गांव में पीसीसी पथ का शिलान्यास किया. मौके पर मुखिया पूनम देवी ने कहा कि पीसीसी पथ का निर्माण होने से लोगों को आने-जाने में सुविधा होगी. लोगों की मांग पर यह पीसीसी पथ निर्माण किया जा रहा है. अभिकर्ता ईश्वर भुइयां, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2015 8:04 PM

गिद्दी(हजारीबाग). हेसालौंग पंचायत की मुखिया पूनम देवी ने रविवार को हेसालौंग व बसकुदरा गांव में पीसीसी पथ का शिलान्यास किया. मौके पर मुखिया पूनम देवी ने कहा कि पीसीसी पथ का निर्माण होने से लोगों को आने-जाने में सुविधा होगी. लोगों की मांग पर यह पीसीसी पथ निर्माण किया जा रहा है. अभिकर्ता ईश्वर भुइयां, राजेश मांझी व सुनील टुडू ने बताया कि 13वीं वित्त योजना मुखिया मद से हेसालौंग में राजू भुइयां के घर से चंदवा भुइयां के घर तक लगभग 200 फीट एक लाख 99 हजार 700 तथा बसकुदरा गांव में विजय मांझी के घर से हीरालाल मांझी के घर तक लगभग 100 फीट 81 हजार 800 रुपये की लागत से पीसीसी पथ निर्माण किया जा रहा है. मौके पर पंचायत सेवक शक्तिराम बेदिया, वार्ड सदस्य छोटन राम, कुसुमा देवी, भुवनेश्वरी देवी, केशव राम साहू, बजरंगी भुइयां, जागो भुइयां, बालेश्वर राम, कौलेश्वर राम, भानु रवानी, भवानी राम, कैलू टुडू, प्रभाकर मांझी, विजय टुडू, रामकिशुन मांझी आदि उपस्थित थे.