बैंक के स्थानांतरण के विरोध में प्रदर्शन आज

फोटो 28 घाटो – 1 बैठक में शामिल ग्रामीण व अन्य घाटोटांड़.झारखंड ग्रामीण बैक स्थानांतरण के विरोध और आदेश निरस्त करने को लेकर लइयो चौक स्थित विवाह भवन में रविवार को ग्रामीणों की बैठक हुई . बैठक में विभिन्न राजनीतिक दल के नेता व ग्रामीण उपस्थित थे . बैठक में 29 जून को शांतिपूर्ण विरोध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2015 8:04 PM

फोटो 28 घाटो – 1 बैठक में शामिल ग्रामीण व अन्य घाटोटांड़.झारखंड ग्रामीण बैक स्थानांतरण के विरोध और आदेश निरस्त करने को लेकर लइयो चौक स्थित विवाह भवन में रविवार को ग्रामीणों की बैठक हुई . बैठक में विभिन्न राजनीतिक दल के नेता व ग्रामीण उपस्थित थे . बैठक में 29 जून को शांतिपूर्ण विरोध -प्रदर्शन के दौरान बैक प्रबंधन को स्थानांतरण निरस्त से संबंधित ज्ञापन सौंपने का फैसला लिया गया. कहा गया कि इस समस्या से लेकर ग्रामीण मुख्यमंत्री, सांसद, विधायक व राज्य के मंत्री को अवगत कराया जायेगा. बैठक में नरेश शर्मा, मदन महतो, पुनीत रजवार, बसंत महतो, हीरालाल महतो, गोविंद महतो, चितरंजन महतो, सुनील महतो, प्रदीप महतो, निर्मल महतो, वीरू सिंह, विनोद, छोटू कुमार आदि शामिल थे. बैठक की अध्यक्षता पुनीत रजवार ने की. संचालन विश्वनाथ महतो ने किया.