लावारिश शव की हुई शिनाख्त
28 कुजू ए: रोते बिलखते परिजन व इनसेट में अशोक (फाइल फोटो)कुजू. रामगढ़ पुलिस द्वारा इफिको रेलवे लाइन के पास से 25 जून को बरामद किये गये शव की पहचान अशोक कुमार महतो(24), पिता- सीताराम महतो, जमुनिया टांड़ करमा के रूप में की गयी है. उसका अंतिम संस्कार परिजनों रविवार को किचिनिया नदी तट पर […]
28 कुजू ए: रोते बिलखते परिजन व इनसेट में अशोक (फाइल फोटो)कुजू. रामगढ़ पुलिस द्वारा इफिको रेलवे लाइन के पास से 25 जून को बरामद किये गये शव की पहचान अशोक कुमार महतो(24), पिता- सीताराम महतो, जमुनिया टांड़ करमा के रूप में की गयी है. उसका अंतिम संस्कार परिजनों रविवार को किचिनिया नदी तट पर किया. परिजनों ने बताया कि गत 24 जून की सुबह एक अनजान व्यक्ति उसे बुलाने आया था. उस अनजान व्यक्ति के बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर सवार होकर अशोक घर से निकला. काफी देर तक वापस नहीं लौटने पर उसकी खोजबीन की गयी. लेकिन कुछ पता नहीं चल सका था. 27 जून को अशोक के परिजनों ने शव की शिनाख्त की. परिजनों ने अशोक की मौत को हत्या बताते हुए पुलिस से जांच करने व हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग की है. इधर, घटना की खबर मिलने पर परिजनों व उसकी पत्नी बबीता देवी का रो-रो कर बुरा हाल है. दो माह पूर्व अशोक की शादी हुई थी.
