श्रद्धांजलि सभा दो को रांची में
भुरकुंडा. झारखंड वैश्य संघर्ष मोरचा के केंद्रीय सदस्य प्र ाद प्रसाद साहू उर्फ लादू बाबू की श्रद्धांजलि सभा दो जुलाई को रांची में आयोजित की गयी है. आयोजन स्वागतम हॉल सहजानंद चौक रांची में होगा. मुख्य अतिथि भारतीय शौंडिक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम अवतार महतो होंगे. जबकि विशिष्ट अतिथि विधायक फूलचंद मंडल, निर्भय शाहबादी, […]
भुरकुंडा. झारखंड वैश्य संघर्ष मोरचा के केंद्रीय सदस्य प्र ाद प्रसाद साहू उर्फ लादू बाबू की श्रद्धांजलि सभा दो जुलाई को रांची में आयोजित की गयी है. आयोजन स्वागतम हॉल सहजानंद चौक रांची में होगा. मुख्य अतिथि भारतीय शौंडिक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम अवतार महतो होंगे. जबकि विशिष्ट अतिथि विधायक फूलचंद मंडल, निर्भय शाहबादी, मनीष जायसवाल, बिरंची नारायण, नवीन जायसवाल, आलोक चौरसिया समेत अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे. उक्त जानकारी मोरचा के केंद्रीय प्रवक्ता गुलाब प्रसाद साहू ने दी.