14 सेंटरों पर हुई जेएसएससी की परीक्षा

रामगढ़. रविवार को जेएसएससी की परीक्षा आयोजित की गयी. परीक्षा में रामगढ़ जिले में कुल 14 सेंटर बनाये गये थे. पूर्व में जिला में 15 संेटर बनाये गये थे. लेकिन इसमें से रामगढ़ उवि कोयरी टोला सेंटर को रद्द कर दिया गया था. जिले के 14 सेंटरों में 6,456 परीक्षार्थी थे. इनमें से 1391 परीक्षार्थी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2015 9:04 PM

रामगढ़. रविवार को जेएसएससी की परीक्षा आयोजित की गयी. परीक्षा में रामगढ़ जिले में कुल 14 सेंटर बनाये गये थे. पूर्व में जिला में 15 संेटर बनाये गये थे. लेकिन इसमें से रामगढ़ उवि कोयरी टोला सेंटर को रद्द कर दिया गया था. जिले के 14 सेंटरों में 6,456 परीक्षार्थी थे. इनमें से 1391 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें. परीक्षा केंद्रों पर प्रत्येक केंद्र पर दंडाधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात किया गया था.