वैन पलटने से सेना का जवान समेत तीन घायल
29बीएचयू-2-क्षतिग्रस्त मारुति वैन.नयानगर(बरकाकाना). रामगढ़-भुरकुंडा मुख्य मार्ग स्थित जोड़ा तालाब के समीप सोमवार को मारुति वैन पलटने से तीन लोग घायल हो गये़ इसमें आर्मी जवान राजू विश्वकर्मा, कृश विश्वकर्मा व दक्ष विश्वकर्मा शामिल हैं. जानकारी के अनुसार, आर्मी जवान श्री विश्वकर्मा श्रीनगर से छुट्टी पर अपने घर सिरका लौट रहे थे. बरकाकाना स्टेशन में ट्रेन […]
29बीएचयू-2-क्षतिग्रस्त मारुति वैन.नयानगर(बरकाकाना). रामगढ़-भुरकुंडा मुख्य मार्ग स्थित जोड़ा तालाब के समीप सोमवार को मारुति वैन पलटने से तीन लोग घायल हो गये़ इसमें आर्मी जवान राजू विश्वकर्मा, कृश विश्वकर्मा व दक्ष विश्वकर्मा शामिल हैं. जानकारी के अनुसार, आर्मी जवान श्री विश्वकर्मा श्रीनगर से छुट्टी पर अपने घर सिरका लौट रहे थे. बरकाकाना स्टेशन में ट्रेन से उतरने के बाद मारुति वैन (जेएच 02यू-3821) से अपने बच्चों के साथ सिरका के लिए निकले. वैन जोड़ा तालाब के पास पहुंचा, तो मोटरसाइकिल सवार ने चकमा दे दिया. मोटरसाइकिल को बचाने के दौरान मारुति सड़क के दाहिने ओर पलट गयी. स्थानीय लोगों ने तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया. यहां से सभी को सैनिक अस्पताल, रामगढ़ रेफर कर दिया गया.