249 बच्चों के बीच पोशाक का वितरण
29बीएचयू-6-पोशाक देते मुखिया.भुरकुंडा. उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बलकुदरा में सोमवार को 249 बच्चों के बीच पोशाक का वितरण किया गया. बलकुदरा के मुखिया विजय मुंडा ने पोशाक का वितरण किया. इस अवसर पर मुखिया ने कहा कि सरकार द्वारा मिलनेवाली सुविधाओं से बच्चों को काफी मदद मिलती है. मौके पर प्रधानाध्यापक विनोद राम रविदास, विकास चंद्र […]
29बीएचयू-6-पोशाक देते मुखिया.भुरकुंडा. उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बलकुदरा में सोमवार को 249 बच्चों के बीच पोशाक का वितरण किया गया. बलकुदरा के मुखिया विजय मुंडा ने पोशाक का वितरण किया. इस अवसर पर मुखिया ने कहा कि सरकार द्वारा मिलनेवाली सुविधाओं से बच्चों को काफी मदद मिलती है. मौके पर प्रधानाध्यापक विनोद राम रविदास, विकास चंद्र कौर, गणेश यादव, माला कुमारी, मीना साहू, तीरथ नाथ महतो आदि उपस्थित थे.