टैक्स प्रैक्टिशनर नसीबुल होदा पर प्राथमिकी दर्ज
प्रभात इंपैक्ट चिकित्सक दंपत्ति के साथ जालसाजी का मामला 26 जून को प्रभात खबर में छपी थी खबररामगढ़. जाली आयकर रिटर्न देकर शहर के चिकित्सक दंपती डॉ रइसुल आजम व डॉ मुसव्विर फातमा को 4.21 लाख का चूना लगानेवाले आयकर प्रैक्टिशनर नसीबुल होदा पर रामगढ़ थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की. इस जालसाजी की खबर […]
प्रभात इंपैक्ट चिकित्सक दंपत्ति के साथ जालसाजी का मामला 26 जून को प्रभात खबर में छपी थी खबररामगढ़. जाली आयकर रिटर्न देकर शहर के चिकित्सक दंपती डॉ रइसुल आजम व डॉ मुसव्विर फातमा को 4.21 लाख का चूना लगानेवाले आयकर प्रैक्टिशनर नसीबुल होदा पर रामगढ़ थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की. इस जालसाजी की खबर प्रभात खबर के 26 जून के अंक में छपी थी. चिकित्सक दंपती ने आवेदन की प्रतिलिपि रामगढ़ थाना समेत उपायुक्त, एसपी, एसडीओ, एसडीपीओ, आयकर आयुक्त हजारीबाग, वरीय आयकर अधिकारी, रामगढ़, रामगढ़ अधिवक्ता संघ, आयकर अधिवक्ता संघ तथा रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स को दी थी. जांच के बाद रामगढ़ थाना में आयकर प्रैक्टिशनर नसीबुल होदा पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया. ज्ञात हो कि चिकित्सक दंपती का आयकर रिटर्न नसीबुल होदा द्वारा वर्ष 2010-11 से भरा जाता था. नसीबुल होदा द्वारा कर के नाम पर लिये गये रुपयों को जाली आयकर रिटर्न में कर के रूप में जमा दिखा कर रिटर्न चिकित्सक दंपती को दिया जाता था. 2010-11 से 2014-15 तक का अग्रिम कर के रूप में भी चिकित्सक दंपती से पैसा लिया जाता रहा. टैक्स के नाम पर एक-दो वर्ष महज कुछ रुपये आयकर विभाग में जमा किया गया. टैक्स प्रैक्टिशनर नसीबुल होदा ने चिकित्सक दंपती को 4.21 लाख का चूना लगाया था.