भंडारे के साथ कीर्तन संपन्न
नयानगर (बरकाकाना). घुटूवा शिव पंच मंदिर में 24 घंटे का अखंड हरिकीर्तन सोमवार को भंडारे के साथ संपन्न हुआ. इसके पूर्व बनारस के संत पुजारी सुजीत कुमार पांडेय ने पूजा करायी. सामूहिक हवन के बाद प्रसाद वितरण किया गया. इस अवसर पर किशोर अग्रवाल, अवधेश अग्रवाल, कृष्णा अग्रवाल, गौतम पांडेय, मुन्ना सिंह, सुमन प्रजापति, सुमन […]
नयानगर (बरकाकाना). घुटूवा शिव पंच मंदिर में 24 घंटे का अखंड हरिकीर्तन सोमवार को भंडारे के साथ संपन्न हुआ. इसके पूर्व बनारस के संत पुजारी सुजीत कुमार पांडेय ने पूजा करायी. सामूहिक हवन के बाद प्रसाद वितरण किया गया. इस अवसर पर किशोर अग्रवाल, अवधेश अग्रवाल, कृष्णा अग्रवाल, गौतम पांडेय, मुन्ना सिंह, सुमन प्रजापति, सुमन राय, राजू चौधरी, राजू मिर्धा, संजय बेदिया, लारा बेदिया, अमर लाल महतो, कौशल सिंह समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे.