फ्लैग-एआइपीएफ ने निकाला विरोध मार्च, सभा में वक्ताओं ने कहा
हेडिंग-कंपनी राज का विरोध करेंफोटो फाइल 30आर-बी-विरोध मार्च में शामिल लोग.रामगढ़. एआइवाइएफ के बैनर तले मंगलवार को हूल दिवस पर शहर में मोदी सरकार के कंपनी राज बनाने के विरोध में विरोध मार्च व सभा का आयोजन किया गया. विरोध मार्च शहर के गांधी चौक से शुरू होकर सुभाष चौक जाकर समाप्त हुआ. वक्ताओं ने […]
हेडिंग-कंपनी राज का विरोध करेंफोटो फाइल 30आर-बी-विरोध मार्च में शामिल लोग.रामगढ़. एआइवाइएफ के बैनर तले मंगलवार को हूल दिवस पर शहर में मोदी सरकार के कंपनी राज बनाने के विरोध में विरोध मार्च व सभा का आयोजन किया गया. विरोध मार्च शहर के गांधी चौक से शुरू होकर सुभाष चौक जाकर समाप्त हुआ. वक्ताओं ने कहा कि 1780 में वीर सिदो-कान्हू, चांद-भैरव के नेतृत्व में महाजनी व्यवस्था व ब्रिटिश हुकूमत के विरोध में हूल विद्रोह शुरू हुआ था. वर्तमान में केंद्र की मोदी सरकार एक बार फिर कंपनी राज स्थापित करना चाहती है. इसका एकजुट होकर विरोध करना होगा. सभा को देवकी नंदन बेदिया, जगन्नाथ उरांव, भुवनेश्वर बेदिया, हीरा, बैजनाथ मिस्त्री, अमल कुमार, सुरपति देवी, रूपा बेसरा, सोहराय किस्कू आदि ने भी संबोधित किया. मौके पर सरयू बेदिया, लक्ष्मण बेदिया, लाली बेदिया, देवकी बेदिया, गणेश बेदिया, शैलेश बेदिया, जगेश्वर प्रजापति, हीरालाल महतो, राथो राम रजक, रसीद अंसारी, कालीचरण बेदिया, लालमोहन मुंडा, राजेश गोप, दीपक गोप आदि शामिल थे.