सांप ने डंसा, रिम्स में भरती
फोटो फाइल 30पीटीआर-ए में पकड़े गये सांप को दिखातेपतरातू.पीटीपीएस जनता नगर निवासी मुकेश चौधरी के बेटे सौरभ को करैत सांप ने डंस लिया. घटना सोमवार सुबह चार बजे की है. सौरभ घर में सोया हुआ था. लगभग चार बजे करैत सांप ने उसे काट लिया. सौरभ को इलाज के लिए रिम्स ले जाया गया. दूसरी […]
फोटो फाइल 30पीटीआर-ए में पकड़े गये सांप को दिखातेपतरातू.पीटीपीएस जनता नगर निवासी मुकेश चौधरी के बेटे सौरभ को करैत सांप ने डंस लिया. घटना सोमवार सुबह चार बजे की है. सौरभ घर में सोया हुआ था. लगभग चार बजे करैत सांप ने उसे काट लिया. सौरभ को इलाज के लिए रिम्स ले जाया गया. दूसरी ओर समाजसेवी संजय सिंह ने करैत सांप को पकड़ लिया. इसके अलावा संजय सिंह ने प्राथमिक विद्यालय सरैया टोला से गोह नामक एक जंतु को भी पकड़ा है. गोह विद्यालय में घुस गया था. सूचना मिलने के बाद श्री सिंह वहां पहुंचे और अपने सहयोगी आजाद के साथ उसे पकड़ा. इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गयी.