एजेएसएस व सयाल प्रबंधन के बीच वार्ता

30बीएचयू-11-वार्ता में शामिल लोग.उरीमारी. अखिल झारखंड श्रमिक संघ के प्रतिनिधियों व सयाल कोलियरी प्रबंधन के बीच मंगलवार को वार्ता हुई. वार्ता में 10 सूत्री मांगों पर चर्चा हुई. इसमें सीसीएल कॉलोनियों में साफ पानी सप्लाई करने, सयाल क्षेत्र के आंबेडकर रोड, आजाद रोड, शिवाजी रोड की मरम्मत करने, सयाल सीसीएल अस्पताल में पर्याप्त सुविधाएं देने, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2015 9:04 PM

30बीएचयू-11-वार्ता में शामिल लोग.उरीमारी. अखिल झारखंड श्रमिक संघ के प्रतिनिधियों व सयाल कोलियरी प्रबंधन के बीच मंगलवार को वार्ता हुई. वार्ता में 10 सूत्री मांगों पर चर्चा हुई. इसमें सीसीएल कॉलोनियों में साफ पानी सप्लाई करने, सयाल क्षेत्र के आंबेडकर रोड, आजाद रोड, शिवाजी रोड की मरम्मत करने, सयाल सीसीएल अस्पताल में पर्याप्त सुविधाएं देने, कोयला कर्मियों को सुरक्षा के लिए जूता-टोपी देने, संवेदनशील पद पर जमे कर्मियों का ट्रांसफर करने की मांगें प्रमुख हैं. इन मांगों पर पीओ ने सकारात्मक कदम उठाने का आश्वासन यूनियन को दिया. वार्ता में पीओ यूएस सिंह, अरविंद कुमार, राजेश कैमी, यूनियन की ओर से सतीश सिन्हा, डी वर्मा, विनोद कुमार, राकेश प्रसाद, प्रभु सिन्हा, शंकर सिंह, शेखर सरकार, संतोष पासवान, आफताब, अजीत सिंह, रोहित, लालमोहन, अजय, नागेंद्र सिंह, अंजन, रामेश्वर महतो, महावीर उरांव, रामचंद्र आदि शामिल थे.