ड्रिल मशीन से 150 लीटर डीजल चोरी
घाटोटांड़. सीसीएल की परेज पूर्वी उत्खनन परियोजना के सरना माइंस के ऊपरी फेस पर लगी ड्रिल मशीन से मंगलवार की रात चोरों ने 150 लीटर डीजल की चोरी कर ली. ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकमियों ने इसका विरोध किया, तो चोरों ने सुरक्षाकमियों को बंधक बना कर पिटाई की. इस संबंध में ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मी […]
घाटोटांड़. सीसीएल की परेज पूर्वी उत्खनन परियोजना के सरना माइंस के ऊपरी फेस पर लगी ड्रिल मशीन से मंगलवार की रात चोरों ने 150 लीटर डीजल की चोरी कर ली. ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकमियों ने इसका विरोध किया, तो चोरों ने सुरक्षाकमियों को बंधक बना कर पिटाई की. इस संबंध में ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मी वंशी प्रजापति व सुरेश प्रसाद ने बताया कि मंगलवार की रात करीब 9.40 बजे आधा दर्जन की संख्या में चोर सरना माइंस की ड्रिल मशीन के पास पहुंचे. सभी हथियार से लैस थे. ड्रिल मशीन से डीजल चोरी करने का विरोध किया गया, तो चोरों ने मारपीट की. चोरी की जानकारी ओपी को दी गयी है.