मंडा में दिखी आस्था की भक्ति

बड़गांव में मंडा पर्व मनाया गयाफोटो फाइल संख्या 1 कुजू बी : बनस झुलते शिवभक्त चैनपुर.बड़गांव में मंडा पर्व बुधवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मौके पर शिवभक्त बनस पर झुले. इससे पूर्व शिवभक्त मंगलवार को दिन भर उपवास रख कर भगवान शिव की पूजा -अर्चना की. भोक्ताओं को मेवा पांडेय ने पूजा करायी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2015 7:04 PM

बड़गांव में मंडा पर्व मनाया गयाफोटो फाइल संख्या 1 कुजू बी : बनस झुलते शिवभक्त चैनपुर.बड़गांव में मंडा पर्व बुधवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मौके पर शिवभक्त बनस पर झुले. इससे पूर्व शिवभक्त मंगलवार को दिन भर उपवास रख कर भगवान शिव की पूजा -अर्चना की. भोक्ताओं को मेवा पांडेय ने पूजा करायी. शिवभक्तों ने शाम में पूरे गांव का भ्रमण किया और लोटन सेवा की. भोक्ता फुलचंद करमाली के नेतृत्व में 25 शिवभक्त तालाब में स्नान कर अंगारे पर चल कर शिवभक्ति की परीक्षा दी. पूजा के सफल संचालन में लालो रजक, बालगाविंद महतो, विनोद रविदास, जगदीश भुइयां, भूनेश्वर महतो, उमाशंकर साव, सुरेश महतो, अमरनाथ महतो, भोला रविदास, अश्विनी मेहता, मुकेश आदि का मुख्य सहयोग रहा.

Next Article

Exit mobile version