100 महिला ग्रुप में आजसू ने बांटी सामग्री

फोटो फाइल 1आर-सी-महिला ग्रुप के बीच सामग्री बांटते आजसू जिला सचिव रामगढ़.कोठार स्थित आजसू पार्टी रामगढ़ प्रखंड कार्यालय में बुधवार को 100 महिला ग्रुप के बीच कुरसी, दरी व गैस लाइट का वितरण किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में आजसू जिला सचिव मनोज कुमार महतो, जिला उपाध्यक्ष लालबिहारी महतो व पंसस काशीनाथ मुंडा मौजूद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2015 7:04 PM

फोटो फाइल 1आर-सी-महिला ग्रुप के बीच सामग्री बांटते आजसू जिला सचिव रामगढ़.कोठार स्थित आजसू पार्टी रामगढ़ प्रखंड कार्यालय में बुधवार को 100 महिला ग्रुप के बीच कुरसी, दरी व गैस लाइट का वितरण किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में आजसू जिला सचिव मनोज कुमार महतो, जिला उपाध्यक्ष लालबिहारी महतो व पंसस काशीनाथ मुंडा मौजूद थे. मौके पर मनोज महतो ने कहा कि रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के दस हजार महिला समूहों के बीच दैनिक उपयोग की सामग्री का वितरण किया जा रहा है. इससे महिलाओं को साप्ताहिक बैठक करने में आसानी होगी. उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक सह मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी के निर्देश पर महिलाओं के बीच सामग्री का वितरण किया जा रहा है. मौके पर सभी समूहों के बीच पांच कुरसी, एक दरी व एक गैस का वितरण किया गया. इस अवसर पर नरेश महतो, राजेश कुमार महतो, चिंतामणी पटेल, उमेश महतो, महेंद्र, परमानंद कश्यप, संजय शर्मा, जयशंकर प्रसाद, मुकेश महतो, कौलेश्वर महतो, ललिता देवी, चंपा देवी, कौशल्या देवी, वीणा देवी, निराशो देवी, गीता देवी, मुन्ना देवी, अनीता देवी, जयंती देवी, उर्मिला देवी, पिंकी देवी आदि मौजूद थे.