सुरक्षा मानकों को लागू करने की दी जानकारी
1बीएचयू-5-खदान का निरीक्षण करते पहुंचे टीम के सदस्य.बलकुदरा खदान के कार्यों का निरीक्षणकोल इंडिया के तय दिशा-निर्देशों के तहत हुआ निरीक्षण कार्य.भुरकुंडा. भुरकुंडा कोलियरी की बलकुदरा खुली खदान परियोजना में कार्य की प्रगति व सुरक्षा मानकों की जांच करने के लिए बुधवार को बरका-सयाल क्षेत्र के सेफ्टी अफसरों व यूनियन प्रतिनिधियों की संयुक्त टीम ने […]
1बीएचयू-5-खदान का निरीक्षण करते पहुंचे टीम के सदस्य.बलकुदरा खदान के कार्यों का निरीक्षणकोल इंडिया के तय दिशा-निर्देशों के तहत हुआ निरीक्षण कार्य.भुरकुंडा. भुरकुंडा कोलियरी की बलकुदरा खुली खदान परियोजना में कार्य की प्रगति व सुरक्षा मानकों की जांच करने के लिए बुधवार को बरका-सयाल क्षेत्र के सेफ्टी अफसरों व यूनियन प्रतिनिधियों की संयुक्त टीम ने निरीक्षण किया. टीम ने कोल इंडिया के तय दिशा-निर्देशों के अनुरूप खदान का निरीक्षण किया. इस संबंध में एरिया सेफ्टी अधिकारी एस अंसारी ने बताया कि मॉनसून के मौसम में कोल इंडिया के गाइड लाइन के तहत सुरक्षा मानकों को बेहतर ढंग से लागू करने की जानकारी दी गयी. श्री अंसारी ने बताया कि 13-21 जून के बीच कोल इंडिया में पांच दुर्घटनाएं हुई हैं. निरीक्षण टीम में चीफ मैनेजर इएंडएम पीके कर्ण, सीनियर मैनेजर नवीन कुमार, सेफ्टी अफसर रंजन कुमार, पीएलआर मैनेजर नागेश राव, वर्क मैन इंस्पेक्टर मनोज राम, सर्वेयर एसके देव गुप्ता, प्रोजेक्ट इंजीनियर जलालुद्दीन सहित यूनियन नेताओं में बीएमएस के एरिया अध्यक्ष रामाशंकर शाही, दिलीप सिंह, रामसुंदर सिंह, शंभु प्रसाद, राजेश्वर शर्मा, बीसीकेयू के संजय शर्मा, आरकेएमयू के श्याम नारायण प्रसाद शामिल थे.