डॉक्टरों का हमेशा सम्मान करें : सुनील
सीसीएल अस्पताल, नयानगर में सम्मान समारोह 1बीएचयू-7-समारोह में उपस्थित चिकित्सक. नयानगर(बरकाकाना). रोटरी सामुदायिक संगठन नयानगर बरकाकाना शाखा द्वारा बुधवार को डॉक्टर्स डे के अवसर पर सीसीएल अस्पताल, नयानगर में सम्मान समारोह का आयोजन किया़ समारोह में अस्पताल इंचार्ज डॉ लीला, डिप्टी सीएमओ डॉ सुरेंद्र कुमार व डॉ फैज अहमद को पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित […]
सीसीएल अस्पताल, नयानगर में सम्मान समारोह 1बीएचयू-7-समारोह में उपस्थित चिकित्सक. नयानगर(बरकाकाना). रोटरी सामुदायिक संगठन नयानगर बरकाकाना शाखा द्वारा बुधवार को डॉक्टर्स डे के अवसर पर सीसीएल अस्पताल, नयानगर में सम्मान समारोह का आयोजन किया़ समारोह में अस्पताल इंचार्ज डॉ लीला, डिप्टी सीएमओ डॉ सुरेंद्र कुमार व डॉ फैज अहमद को पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया. क्लब के बरकाकाना शाखा अध्यक्ष सुनील कुमार ने डॉक्टरों के कार्यों की सराहना की. कहा कि धरती पर डॉक्टर भगवान के तौर पर देखे जाते हैं, क्योंकि डॉक्टर लोगों की जिंदगी बचाने का काम करते हैं. हमें डॉक्टरों का सदैव सम्मान करना चाहिए. उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल में पूर्व मुख्यमंत्री विधान चंद्र राय के जन्म दिवस को चिकित्सक दिवस के रूप में मनाया जाता है़ इस अवसर पर डीएन पांडेय, पीके धर, मनोज कुमार, सुनील कुमार पांडेय, विश्वजीत साव, संजय सिंह, सुभाष राणा, पवन राणा, प्रदीप शर्मा, पीके महतोे, मनोज कुमार, चंद्रदीप राम, महेश मुंडा, बाल केश्वर सिंह, वीरेंद्र कुमार, मो सलीम अंसारी आदि उपस्थित थे.